संदेश

20 अप्रैल से ये लोग अपना काम-धंधा शुरू कर सकते हैं?

20 से ये लोग अपना काम-धंधा शुरू कर सकते हैं? अब लॉकडाउन में 20 अप्रैल से कुछ चीज़ों में छूट होनी है. आज नयी सरकारी गाइडलाइन भी आयी है. ऐसे में जीवन कैसे चलेगा? अब इस समय किस-किस तरह की सेवाएं चलती रहेंगी? खाने-पीने का सामान कैसे मिलेगा? गाइडलाइन में इस सब का भी ज़िक्र है. क्या कहा गया है? रेलवे पार्सल और डाक ले जाएगी. मालगाड़ी भी चलेगी. सामान ट्रांस्पोर्ट करने वाली गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा. बंदरगाहों पर कार्गो जहाजों की आवाजाही, और उनसे माल उतारने और चढ़ाने का काम होता रहेगा. पेट्रोलियम प्रोडक्ट, फ़ूड प्रोडक्ट, मेडिकल प्रोडक्ट के ट्रांस्पोर्ट पर कोई रोक नहीं होगी. सारे क़िस्म के ट्रकों का आवागमन जारी रहेगा. कोई रोकरोक नहीं होगी. यहां दो ड्राइवरों और एक हेल्पर की मदद से सारा काम किया जाएगा. इसके साथ ही हाइवे वग़ैरह पर ट्रक मरम्मत करने की दुकानें भी खुली रहेंगी. सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना होगा. किराना की दुकानें खुली रहेंगी . किराना की दुकानों पर जो सामान आप और हम ख़रीदने जाते हैं, उनकी फ़ैक्टरियां भी खुली रहेंगी. दूध और डेयरी प्रोडक्ट की पैदाइश बिक्री बदस्तूर जारी रहेंगे.

सामान्य ज्ञान- samanya gyan in hindi 2020 | Natest News

चित्र
सामान्य ज्ञान के प्रश्न  प्रश्न : दिल्ली का पुराना नाम क्या था ? उत्तर : इंद्रप्रस्थ प्रश्न : गुप्त राजवंश किसके लिये प्रसिद्ध था ? उत्तर : कला और स्थापत्य प्रश्न : कवि कालिदास किसके राजकवि थे ? उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय सामान्य ज्ञान 2020 का प्रश्न : खरगोश किस देश का राष्ट्रीय पशु है ? उत्तर : नर्वे प्रश्न : 1 एकड़ में कितने गज होते है ? उत्तर : 1 एकड़ में 4,887 गज होते है। प्रश्न : भारत में सबसे ज्यादा यूरेनियम कहां पाया जाता है ? उत्तर : आंध्र प्रदेश में प्रश्न : पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है ? उत्तर : मारखोर प्रश्न : दोस्तों ये प्रश्न आपके लिए है ? उत्तर : आप इसका उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। प्रश्न : भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ? उत्तर: मोर प्रश्न : भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ? उत्तर: कमल सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2020 प्रश्न : भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ? उत्तर: बरगद प्रश्न : भारत का राष्ट्रीय गान कौन सा है ? उत्तर: जन गण मन प्रश्न : भारत की राष्ट्रीय नदी कौन सी है ? उत्तर: गंगा

कोरोना वायरस को लेकर मिली यह गुड न्यूज

चित्र
कोरोना वायरस को लेकर मिली यह गुड न्यूज नई दिल्ली ।देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,152 हो गई है जिसमें से 308 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस कोविड 19 के देश पर बढ़ते कहर के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने तीन बड़ी राहत भरी खबरें बताई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी, लव अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस कान्‍फेंस में बताया कि कोराना से संक्रमित 857 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च को 979 पॉजिटिव केस थे। आज 8,000 से ज्यादा केस हैं। इसमें से करीब 20 प्रतिशत मामलों में ही आईसीयू सपोर्ट की जरूरत है बाकी 80 फीसदी मरीज मामूली रुपय से कोरोना से संक्रमित हैं। इन्हें आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखकर भी काम चलाया जा सकता है। लव अ्ग्रवाल ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना से प्रभावित 141 लोग ठीक हुए हैं। यह एक दिन में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की सबसे अध

कोरोना वायरस : आखिर कब मिलेगा कोरोना वायरस से छुटकारा? वैज्ञानिकों ने कही ये बात

चित्र
आखिर कब मिलेगा कोरोना वायरस से छुटकारा? वैज्ञानिकों ने कही ये बात कोरोना वायरस की तेज रफ्तार ने दुनिया के तमाम देशों को डरा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम देश लॉकडाउन करने पर मजबूर हो गए हैं. देश में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं जिससे उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. सेहत के अलावा, लॉकडाउन से लोगों की आजीविका पर भी संकट पैदा हो गया है. ऐसे में तमाम लोगों के मन में ये सवाल उठने लगा है कि आखिर सब कुछ कब सामान्य होगा? कोरोना वायरस की महामारी कहां पर जाकर रुकेगी? कोरोना वायरस कई देश लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि उनका देश 12 हफ्तों में कोरोना वायरस पर काबू पा लेगा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में जल्द सब कुछ सामान्य हो जाएगा. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है क

बांद्रा में टूटा लॉकडाउन, 3 हजार लोग रेलवे स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए, कहा, हमें घर जाना है, मत रोको

बांद्रा में टूटा लॉकडाउन, 3 हजार लोग रेलवे स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए, कहा, हमें घर जाना है, मत रोको मुंबई. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के इकट्ठा होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, अब वैसी ही तस्वीर बांद्रा से भी सामने आ रही है। यहां अपने प्रदेश लौटने के लिए बड़ी सख्या (करीब 3 हजार) में मजदूर बांद्रा में इकट्ठा हुए। हालांकि बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के कहने पर वो वहां से हटे और जगह खाली की। महाराष्ट्र में कोरोना से 2455 लोग संक्रमित महाराष्ट्र में कोरोना के 2455 संक्रमित केस आ चुके हैं। वायरस से 160 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में सबसे ज्यादा 1540 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद नासिक में 33 और नागपुर में 39 लोग कोरोना संक्रमित हैं। दिहाड़ी करने वाले मजदूर हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेशन पर इकट्ठा हुए लोग दिहाड़ी करने वाले मजदूर हैं। लॉकडाउन के बाद उनकी कमाई का जरिया बंद हो गया। 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने वाला था, लेकिन पीएम मोदी के ऐलान के बाद लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

Coronavirus Live Update - Lockdown News Natest News

चित्र
20 अप्रैल को इन शहरों को मिल सकती है लॉकडाउन में छूट भारत में  कोरोना वायरस  के मामले तेजी से बढ़ रहे है। यहां 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है वहीं, 350 से ज्यादा लोगों की इस  वायरस  के चलते मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्‍यापी  लॉकडाउन  को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। कई राज्‍य पहले ही  लॉकडाउन  बढ़ा चुके थे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक बात कही कि कुछ इलाकों को  20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती है । हालांकि इसके लिए उन्‍हें कुछ शर्तों पर खरा उतरना होगा। पीएम मोदी के मुताबिक, " 20 अप्रैल  तक हर कस्बे, हर थाने और हर राज्य को और बारीकी से परखा जाएगा। एक हफ्ते तक और सख्ती होगी। वहां  लॉकडाउन  का कितना पालन किया गया है, उसने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, उसका मूल्याकंन किया जाएगा। जो क्षेत्र अपने यहां हॉटस्‍पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति और छूट दी जा सकती है। इसको लेकर कल (बुधवार) एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी होगी।" कोरोना वायरस कोविद19 जैसा पीएम मोदी ने कहा, उसके हिसाब से कुछ जिलों, कस्‍बों को छ